शास्त्रो के अनुसार शुक्रवार का दिन देवियो का दिन रहता है। आज के दिन माँ लक्ष्मी की आराधना करने से माँ अपने भक्तो पर प्रसन्न रहती है। हर एक व्यक्ति चाहता है की उसके घर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आये, लेकिन कई बार हमारी ही गलतियों के कारण हम परेशान होते है। कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी चीजे कर जाते है जिससे माँ लक्ष्मी हमसे नाराज हो जाती है, जिसके कारण हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आप चाहते ही की आपका धन और बड़े और आपका परिवार दुनिया की सभी सुविधाओ का आनंद ले तो आप यह दो चीजे कभी न करे।
शास्त्रो के अनुसार –
दानं भोगो नाशस्तिस्त्रो गतयो भवन्ति वित्तस्य। यो न ददाति न भुङ्क्ते तस्य तृतीया गतिर्भवति ॥
दिन रात मेहनत करने के बावजूद आप पैसा जोड़ नहीं पा रहे है किसी न किसी तरह पैसा खर्च होता जा रहा है। शास्त्रो में धन की देवी माँ लक्ष्मी का एक और नाम चंचला बताया है। जिस कारण माँ लक्ष्मी एक स्थान पर कभी भी नही ठहरती है। जो व्यक्ति जानबूझ कर धन को रोकने की चेष्टा करते है वह कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पेसो को कभी भी रोकना नहीं चाहिए, धन का सदुपयोग करते रहना चाहिए।
यह उपाय देगा लाभ :
दिन रात मेहनत करने के बाद भी यदि पैसा नहीं रुकता है तो प्रत्येक शनिवार काले कुत्ते को सरसों के कड़वे तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। इससे कुछ हद तक धन का संचय किया जा सकता है
इन बातों को अपनी दिनचर्या में शामिल करे :
यदि आप शाम के समय सोते है, पढ़ाई करते है, या फिर भोजन करते है तो यह बंद कर दें। शास्त्रो के अनुसार इन कारणों से माँ लक्ष्मी घर में ठहरती नहीं है। सोने से पहले पेरो को ठन्डे पानी से धोकर एवं सुखा सोये। माँ की आराधना करते समय इस मंत्र का उच्चारण करे –
महालक्ष्मी च विद्महे।
विष्णुपत्नी च धीमहि।
तन्नो लक्ष्मी: प्रचोदयात्।।