बात उस समय की है जब रावण ने मां सीता का अपहरण किया था। और उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था। परंतु सीता मां ने पतिव्रता का धर्म निभाते हुए रावण से विवाह करने से इंकार कर दिया। शादी के लिए इनकार किए जाने पर रावण बहुत ही क्रोधित हुआ और उसने मां सीता को धमकी दी कि अगर वह 1 महीने के अंदर विवाह के लिए राजी नहीं हुई तो वह उनकी हत्या कर देगा। बताया जाता है, कि रावण की धमकी को सुनकर मां सीता ने रावण से चार बातें कही थी आइए जानते हैं वह चार बातें कौन सी हैं….
पहली बात :- “जो व्यक्ति किसी पराई स्त्री पर नजर रखता है और किसी स्त्री के इच्छा के विरुद्ध उसे हाथ लगाता है, ऐसा व्यक्ति सबसे बड़ा पापी और दुराचारी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अपने पाप की सजा जरूर मिलती है, और ऐसे व्यक्ति को नरक में भी जगह नहीं मिलती है।”