इन मन्त्रों का जाप करें – शरद पूर्णिमा की रात धन के देवता कुबेर को खुश करने के लिए

आप जानते ही हैं कि कल यानी 13 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का व्रत है. जी हाँ और इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसी के साथ इस पूर्णिमा पर कुबेर को प्रसन्न कुबेर धन के राजा हैं. कहा जाता है पृथ्वीलोक की समस्त धन संपदा का एकमात्र उन्हें ही स्वामी बनाया गया है और कुबेर भगवान शिव के परमप्रिय सेवक भी हैं. ऐसे में आज के दिन उनके इन मंत्रो का जाप करने से आप अमीर बन सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन मन्त्रों को जिनके जाप से आप अमीर बनने की चाहत को पूरा कर सकते हैं. 

कुबेर का प्राचीन दिव्य मंत्र: – 
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये
धन धान्य समृद्धिं मे देहि दापय दापय स्वाहा..

कुबेर मंत्र -: ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:.

विनियोग-: अस्य श्री कुबेर मंत्रस्य विश्वामित्र ऋषि:वृहती छंद: शिवमित्र धनेश्वरो देवता समाभीष्टसिद्धयर्थे जपे 

कुबेर का विलक्षण सिद्ध मंत्र:- 

मनुजवाह्य विमानवरस्थितं गुरुडरत्नानिभं निधिनाकम.
शिव संख युक्तादिवि भूषित वरगदे दध गतं भजतांदलम..

कुबेर का अष्टाक्षर मंत्र-: ॐ वैश्रवणाय स्वाहा:
कुबेर का षोडशाक्षर मंत्र-: ॐ श्री ॐ ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नम:.

Sharad Purnima 2019: शरद पूर्णिमा का महत्व और कर्ज से मुक्ति के ज्योतिष उपाय
क्या बिल्ली का रोना होता है अशुभ, जानिए संकेत

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …