रुमाल भी बदल सकता है आपकी किस्मत

आप यकीन नहीं करेंगे कि जेब में रखे जाना वाला छोटा सा रुमाल भी आपकी तकदीर को बदल सकता है .लेकिन रूमाल को रखने के भी अपने नियम है .आइये इसकी कुछ सावधानी और लाभ के बारे में जानते हैं.

अंक ज्योतिष के अनुसार जेब में रूमाल रखने से आपके जीवन में सकारात्मकता या बड़ी सफलता आती है . जब भी रूमाल रखें उसके चार या छह फोल्ड करके अपनी जेब में डालें. वास्तु कहताहै कि अपने रूमाल पर कभी भी पेन या पेंसिल से नहीं लिखना चाहिए. ऐसा करने से एकाग्रता में कमी आ सकती है. एक सावधानी यह रखनी चाहिए कि कभी भी किसी का रुमाल न तो लेना चाहिए और न ही देना चाहिए .दूसरों का रुमाल इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए .

रूमाल का रंग हमेशा हल्का होना चाहिए और वह धुला हुआ होना चाहिए .धुला रुमाल न होने से जीवन में नकारात्मकता घुल जाएगी.यदि ज्योतिष की बात करें तो मंगल को क्षत्रिय और उग्र गृह माना गया है, जिन्हें मंगल दोष है या मंगल की स्थिति अनुकूल नहीं है उन्हें लाल रंग के वस्त्र पहनने से या ऐसा रूमाल रखने से बचना चाहिए. रुमाल के बारे में दिए गए इन निर्देशों का पालन करने से निश्चित ही लाभ होता है.

सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं करते कंघी
हफ्ते के इस दिन बाल कटवाने से होती हैं धन वर्षा

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …