दशरथ भवन, अयोध्या के बीचों – बीच में स्थित है। यह माना जाता है कि इस भवन को ठीक उसी जगह बनाया गया है जहां राजा का असली निवास हुआ करता था और भगवान राम के पिता का अस्तित्व भी इसी स्थान से जुड़ा हुआ है। भगवान राम ने अपने भाईयों के साथ अपना बचपन इसी क्षेत्र में बिताया था।
इस भवन के मंदिर में श्री राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां लगी हुई है। इस मंदिर का प्रवेश द्वार बेहद बड़ा और रंगीन है। मंदिर पर जाएं और वहां धार्मिक रंग देखें। यहां साधु और संत नारंगी रंग के कपड़े पहनकर रामायण के दोहा और चौपाईयों का पाठ करते रहते है और साथ में वाद्य यंत्र भी बजाते है।
यह भवन अपने मूलत: कक्ष की तुलना में काफी छोटा है जहां राजा दशरथ रहते थे। यहां हजारों श्रद्धालु आते हैं और दर्शन करते हैं क्योंकि भगवान राम ने अपने जीवन के प्रारम्भिक क्षण यहीं बिताए थे।