तुलसी उद्यान जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि एक बगीचा है। यह उद्यान, रामायण के लेखक संत कवि तुलसी दास की स्मृति में बनवाया गया है। तुलसीदास जी महाकाव्य रामचरितमानस के निर्माता थे, इसी को रामायण भी कहा जाता है। इस उद्यान में तुलसीदास की भव्य प्रतिमा भी लगी हुई है जो बेहद खूबसूरती से बनाई गई है।
यह उद्यान अयोध्या बस स्टैंड के पास में ही स्थित है जो फैजाबाद से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर स्थित है, यह अयोध्या क्षेत्र का ही हिस्सा है। पहले इस गार्डन का नाम विक्टोरिया पार्क था, विक्टोरिया इंग्लैंड की महारानी का नाम है। यहां उनका भी स्टैचू लगा हुआ है। 1960 में इस पार्क का नाम बदलकर तुलसी उद्यान कर दिया गया। वर्तमान समय में गार्डन की देखभाल उद्योग विभाग, उत्तरप्रदेश सरकार करती है।